टी20 विश्व कप : सिकंदर रजा, गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को आयरलैंड पर 31 रन से जीत दिलाई

होबार्ट, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने 2022 में 48 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी के साथ मुजरबानी, तेंदई चतारा और रिचर्ड नगारवा की अगुवाई में गेंदबाजों ने सोमवार को बेलेरिव ओवल में आईसीसी टी20 विश्व कप में जिम्बाब्वे को ग्रुप बी के पहले दौर के मैच में आयरलैंड पर 31 रनों की जीत दिलाई।
2016 के बाद अपने पहले टी20 विश्व कप मैच में खेल रहे जिम्बाब्वे ने टूर्नामेंट में वापसी करते हुए विजयी वापसी की। रजा के 82 रन के बाद जि़म्बाब्वे को प्रतिस्पर्धी 174/7, मुजारबानी (3/24), चतारा (2/22) और नगारवा (2/22) ने अपने-अपने चार ओवरों में आयरलैंड को 20 में 143/9 तक सीमित करने के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की।
संक्षिप्त स्कोर :
जिम्बाब्वे 20 ओवर में 174/7 (सिकंदर रजा 82, जोशुआ लिटिल 3/24, सिमी सिंह 2/31) आयरलैंड को 20 ओवरों में 143/9 (कर्टिस कैंपर 27, जॉर्ज डॉकरेल 24, आशीर्वाद मुजरबानी 3/23, तेंदई चतारा 2/22)।
–आईएएनएस
आरजे/एसकेपी