रानी समेत महिला हॉकी टीम के 7 सदस्यों ने कोरोना को दी मात, जल्द शुरू करेंगी ट्रेनिंग



बेंगलुरू, 8 मई (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल समेत सात सदस्य कोरोना से ठीक हो गई हैं और अब वे भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में ट्रेनिंग करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

रानी के अलावा सविता पूनिया, शर्मिला देवी, रजनी, नवजोत कौर, नवनीत कौर और सुशीला के साथ कोरोना वायरस के चपेट में आने वालों में टीम के वीडियो विश्लेषक अमृतप्रकाश और वैज्ञानिक सलाहकार वेन लोम्बार्ड शामिल थे।

ये 24 अप्रैल को हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले दो हफ्ते से क्वारंटाइन में थे। ये खिलाड़ी ब्रेक के बाद बेंगलुरु में नेशनल कैंप में महिला हॉकी कोर ग्रुप की वापसी के बाद पॉजिटिव पाई गई थीं।

रानी ने ट्विटर पर लिखा, पिछले दो हफ्तों के दौरान मैसेज और फोन कॉल के माध्यम से प्यार और मानसिक समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद। मैं, टीम की मेरी साथी और सहयोगी कर्मचारी कोविड-19 से अब पूरी तरह उबर गए हैं।

उन्होंने कहा, हॉकी बिरादरी के सदस्यों, मित्रों, प्रशंसकों के तौर पर आप सब के होने से मैं खुद को धन्य मानती हूं। हमारी अच्छी देखभाल करने के लिए हॉकी इंडिया और साइ को विशेष धन्यवाद।

कप्तान ने देशवासियों से आग्रह किया कि वे इन कठिन समय में जरूरतमंदों की हर संभव मदद करें।

उन्होंने कहा, इस बारे में जानकर बहुत दुख हो रहा कि इतने सारे लोग अपनों को खो रहे है, उन सब के लिए मैं प्रार्थना कर रही हूं। कृपया अपने निकट और प्रियजनों की जितना हो सके उतनी मदद करें। आइए मिलकर इस महामारी से लड़ें। सुरक्षित रहें, मास्क पहनें और कोविड-19 से जुड़ी सभी दिशानिदेशरें का सख्ती से पालन करें।

–आईएएनएस

ईजेडए/एएनएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button