रग्बी: भारत एशिया रग्बी डिवीजन 2 चैंपियनशिप में कतर, कजाखस्तान से खेलेगा
मुम्बई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। विकास खत्री के नेतृत्व में भारतीय रग्बी पुरुष टीम कतर के दोहा में रविवार से शुरू हो रही एशिया रग्बी डिवीजन 2 चैंपियनशिप में कतर, कजाखस्तान से खेलेगी।
तीन टीमें 30 अप्रैल से 6 मई तक राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेलेंगी और इस वर्ष बाद में होने वाले डिवीजन 2 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी।
भारतीय पुरुष रग्बी 15 के प्रमुख कोच नास बोथा ने कहा, हमें कतर में इस टूर्नामेंट का इन्तजार है। हमने कतर और कजाखस्तान को खेलते देखा है। दोनों अच्छी टीमें हैं और हम जानते हैं कि यह मुश्किल चुनौती होगी लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह एक शानदार मौका है।
भारत ने एशिया रग्बी डिवीजन 3 दक्षिण क्षेत्र टूर्नामेंट में बांग्लादेश और नेपाल को क्रमश: 82-0 और 86-0 से हराकर डिवीजन दो में जगह बनायी थी। इस चैंपियनशिप की विजेता टीम को डिवीजन 2 प्लेऑफ में खेलने और प्रतिष्ठित डिवीजन एक में जाने का मौका मिलेगा।
–आईएएनएस
आरआर