ग्लोबल शतरंज लीग ने अपना आधिकारिक लोगो लांच किया
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। फिडे और टेक महिंद्रा के संयुक्त वेंचर ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) ने बुधवार को अपना अधिकारक लोगो लांच किया जो 64 खानों के शतरंज बोर्ड की तरह दिखता है।
लोगो को जीसीएल के उद्घाटन से ठीक 64 दिन पहले लांच किया गया है। जीसीएल दुनिया की सबसे बड़ी और पहली लीग शैली का शतरंज टूर्नामेंट होगा। जीसीएल में छह टीमें उतरेंगी। हर टीम में दो महिला खिलाड़ियों और एक आइकन खिलाड़ी सहित कुल छह खिलाड़ी होंगे। पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद जीसीएल के मेंटर हैं।
हर टीम टूर्नामेंट में सभी छह बोडरें पर रैपिड फॉर्मेट में 10 मैच खेलेगी। राउंड रोबिन फॉर्मेट के बाद शीर्ष दो टीमें दो जुलाई, 2023 को होने वाले फाइनल में पहुंचेंगी और विजेता टीम को वल्र्ड चैंपियन फ्रेंचाइजी टीम का खिताब मिलेगा।
–आईएएनएस
आरआर