पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
लखनऊ, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शिखर धवन आज का मुकाबला नहीं खेलेंगे, सैम करन उनकी जगह कप्तानी करेंगे।
करन ने टॉस के बाद कहा कि दो भारतीय बल्लेबाजों को टीम में मौका मिला है और रजा की वापसी हुई है। करन ने कहा कि शिखर को पिछले मुकाबले में चोट लग गई थी, हमें उम्मीद है कि उनकी चोट अधिक गंभीर नहीं होगी।
लखनऊ के कप्तान के एल राहुल ने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी मिलने पर भी संतुष्ट हैं और इस मुकाबले का लुत्फ उठाएंगे। राहुल ने कहा कि इस टूर्नामेंट में अब तक अपनी टीम के प्रदर्शन से वह संतुष्ट हैं। खिलाड़ी भी चुनौतियों का भरपूर सामना कर रहे हैं और देश भर में दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
लखनऊ : के एल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह, मार्क वुड, रवि बिश्नोई
सब्स्टीट्यूट : अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, प्रेरक मांकड़ , डेनियल सैम्स
पंजाब : अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह
सब्स्टीट्यूट : प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस,ऋषि धवन, मोहित राठी
–आईएएनएस
आरआर