डब्ल्यूपीएल : आरसीबी ने मुंबई को 156 रनों का दिया लक्ष्य
मुंबई, 6 मार्च (आईएएनएस)। ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 के चौथे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 156 रनों का लक्ष्य दिया। आरसीबी 18.4 ओवर में 155 रन सिमट गई। टीम की ओर से ऋचा घोष (28) और कप्तान स्मृति मंधाना (23) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
मुंबई की ओर से हेले मैथ्यूज ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, सायका इशक और अमेरिया केर ने दो-दो विकेट झटके, जबकि नट साइवर-ब्रंट और पूजा वस्त्रेकर ने एक-एक विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने पावरप्ले में 43 रनों पर चार विकेट खो दिए। इसके बाद, ऋचा घोष और कनिका आहुजा ने 26 गेंदों में 34 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। इसके बाद, कुछ साझेदारियां हुई जिससे आरसीबी ने 18.4 ओवर में 155 रनों पर ढेर हो गया। कप्तान मंधाना 23, घोष 28, आहुआ 22 और श्रेयांका पाटिल ने 23 रनों का योगदार दिया।
अब मुंबई को टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत के लिए 156 रनों की आवश्यकता होगी। वहीं, आरसीबी भी जीत के लिए अपना पूरा दमखम लगाएगी।
–आईएएनएस
आरजे/एएनएम