भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

हैदराबाद, 18 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
रोहित ने टॉस जीतने के बाद कहा, पिच अच्छी दिख रही है, थोड़ी सूखी है। हम रोशनी के बीच गेंदबाजी करना और स्कोर का बचाव करना चाहते हैं, जैसे हमने श्रीलंका के खिलाफ किया था। हार्दिक, सूर्य और इशान आज खेल रहे हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि वह वैसे भी पहले गेंदबाजी करते। कीवी टीम तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ उतर रही है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, फिन एलेन , हेनरी निकोल्स, डैरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, लॉकी फग्र्यूसन, ब्लेयर टिकनर
–आईएएनएस
आरआर