चेल्सी ने एटलेटिको मैड्रिड से जोआओ फेलिक्स को लोन पर लिया

मैड्रिड, 11 जनवरी (आईएएनएस)। एटलेटिको मैड्रिड से चेल्सी ने सीजन के अंत तक लोन पर खेलने के लिए 23 वर्षीय पुर्तगाली अंतरराष्ट्रीय फारवर्ड जोआओ फेलिक्स को टीम में लेने की पुष्टि की है।
ऐसा माना जाता है कि इस लोन की कीमत चेल्सी को लगभग 11 मिलियन यूरो चुकानी होगी और क्लब के पास अभियान के अंत में इस कदम को स्थायी बनाने का विकल्प नहीं है।
वास्तव में, एटलेटिको ने जून 2027 के अंत तक अपना अनुबंध बढ़ाकर फॉरवर्ड के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
एटलेटिको सोशल मीडिया ने बताया, एटलेटिको मैड्रिड की ओर से, हम इस नए पेशेवर युग में जोआन फेलिक्स की सफलता की कामना करते हैं। फेलिक्स ने 18 सहायता प्रदान करते हुए 131 मैचों में 34 गोल किए हैं।
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, खराब फॉर्म के बाद ग्राहम पॉटर द्वारा प्रशिक्षित साइड को मिड-टेबल में पिछड़ने और एफए कप से बाहर होने के बाद उनके आगमन से चेल्सी को आक्रमण के लिए अधिक विकल्प मिलेगा।
–आईएएनएस
आरजे/एसजीके