यूपी के नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में होगा युवा खिलाड़ियों का संगम



लखनऊ, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)। देश के विभिन्न विश्वविद्यालय में पढ़ रहे 25 साल के छात्र -छात्राओं की प्रतिभा को पहचानने और निखारने के लिए यूपी इस बार नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करेगा। इसमें करीब 8000 खिलाड़ी और अन्य स्टाफ भाग लेंगे।

खेलकूद विभाग के अनुसार यूपी में 2023 में नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स होने हैं। यह देश के युवा खिलाड़ियों का महाकुंभ जैसा आयोजन है। करीब दो दर्जन खेलों में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। आयोजन को भव्य बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं।

इन्हीं मुद्दों को केंद्र में रखकर 22 दिसंबर को उच्चस्तरीय बैठक भी हुई थी। इसमें विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल, भारतीय खेल प्राधिकरण के निदेशक संदीप प्रधान, खेलो इंडिया की सीनियर निदेशक एकता विश्नोई के अलावा जिलों के भी खेल अधिकारी मौजूद थे।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल-मई तक लखनऊ में एक खेल गांव बस जाएगा। इस गांव में हर तरह एवं हर रेंज के चिकेन के कपड़े समेत लखनऊ की पहचान से जुड़े स्टॉल लगेंगे। लखनऊ के प्रमुख मेट्रो रेलवे स्टेशनों को भी नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स की थीम पर सजाया जाएगा। लखनऊ विश्वविद्यालय में भी कमोबेश ऐसा ही नजारा होगा।

आयोजन में कुल 22 खेल होंगे। अलग-अलग खेलों के लिए उन शहरों को चुना गया है, जहां उनकी परंपरा रही है और इनके लिए बुनियादी सुविधाएं भी मौजूद हैं। वाराणसी में मलखंभ, कुश्ती और योग की प्रतिस्पर्धा होगी। गोरखपुर में रोइंग, नोएडा में कबड्डी, जूडो, बॉक्सिंग, तीरंदाजी व फेसिंग स्पर्धाएं, लखनऊ में बैडमिंटन, स्वीमिंग, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस व टेबल टेनिस के मुकाबले होंगे।

खेल एवं युवा कल्याण के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में एक नई खेल संस्कृति का विकास हो रहा है। स्थानीय स्तर पर सांसद, विधायक खेल प्रतियोगिता, हर जिले में खेलो इंडिया सेंटर, फोकस्ड तरीके से प्रतिभाओं को तराशने के लिए एक जिला, एक खेल योजना, हर गांव में जिम आदि इसके प्रमाण हैं।

–आईएएनएस

विकेटी/सीबीटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button