ब्रेम लोमन्स हॉकी विश्व कप से पहले भारतीय ड्रैग-फ्लिकर को देंगे टिप्स
नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। आगामी एफआईएच ओडिशा विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए हॉकी इंडिया ने नीदरलैंड के डबल ओलंपिक चैंपियन ब्रेम लोमन्स को भारतीय ड्रैग-फ्लिकर के साथ कैंप लगाने की बात कही है। 2019 में बेंगलुरु में रह चुके डेनिस वैन डी पोल को गोलकीपिंग में अपनी विशेषज्ञता साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
ड्रैग-फ्लिकर और गोलकीपर शिविर भारतीय हॉकी खिलाड़ियों के 33 सदस्यीय कोर संभावित समूह के लिए राष्ट्रीय कोचिंग कैंप का हिस्सा होंगे, जो दो सप्ताह के राष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए सोमवार को भारतीय खेल प्राधिकरण, बेंगलुरु में रिपोर्ट करेंगे। 13 जनवरी, 2023 से शुरू होने वाले एफआईएच ओडिशा हॉकी विश्व कप 2023 के लिए उनकी अंतिम तैयारी का हिस्सा है।
16 शीर्ष टीमों की विशेषता वाला मेगा इवेंट भुवनेश्वर और राउरकेला में अत्याधुनिक विश्व स्तरीय स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
विशेष ड्रैग-फ्लिक और गोलकीपिंग कैंप 14 दिसंबर से शुरू होगा और 20 को समाप्त होगा। भारतीय टीम 27 दिसंबर को राउरकेला के लिए रवाना होगी, जहां वह 13 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी।
भारत विश्व कप में पोडियम पर खड़े होने के लिए चार दशक से अधिक के इंतजार को खत्म करने की कोशिश कर रहा है। घर में होने वाली इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने बताया, हम विश्व कप से पहले इस विशेष ड्रैग-फ्लिक और गोलकीपिंग कैंप के आयोजन के लिए हॉकी इंडिया और साई के आभारी हैं। यह विश्व स्तरीय विशेष कोचिंग प्राप्त करने का एक शानदार अवसर है और यह निश्चित रूप से हमारे लिए सही उपकरण और रणनीति प्रदान करने में मदद करेगा।
–आईएएनएस
आरजे/एएनएम