फ्रेंच ओपन: सात्विक-चिराग पुरुष युगल फाइनल में
![फ्रेंच ओपन: सात्विक-चिराग पुरुष युगल फाइनल में](https://www.medicinsoftware.com/newspaper/wp-content/uploads/2022/10/189e0dd1604e49a0b8ad5f72b6818b7a.jpg)
पेरिस, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी ने शनिवार को दक्षिण कोरियाई जोड़ी चोई सोल ग्यु और किम वोन हो को 21-18, 21-14 से हराकर फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
सातवीं सीड भारतीय जोड़ी का फाइनल में चीनी ताइपे के लू चिंग याओ और यांग पो हान तथा इंग्लिश जोड़ी बेन लेन और सीन वेंडी से मुकाबला होगा।
भारतीय जोड़ी का यह दूसरा बीडब्लूएफ सुपर 750 फाइनल है। भारतीय जोड़ी का पहला फाइनल 2019 फ्रेंच ओपन में आया था जब वे खिताबी मुकाबले में इंडोनेशिया की जोड़ी से हार गए थे।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने दक्षिण कोरियाई जोड़ी को 45 मिनट में हराया।
–आईएएनएस
आरआर