रवींद्र जडेजा कराएंगे घुटने की सर्जरी, टी20 विश्व कप से बाहर होने की संभावना

नई दिल्ली, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट के कारण कम से कम तीन महीने तक बाहर रहने की संभावना है, जिसके लिए सर्जरी की आवश्यकता होगी। एक सूत्र ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 में नहीं खेल पाएंगे।
इससे पहले शुक्रवार को जडेजा दाहिने घुटने में लगातार समस्या के कारण मौजूदा एशिया कप 2022 से भी बाहर हो गए थे। 33 वर्षीय चोट के कारण जुलाई में भारत के वेस्टइंडीज दौरे से चूक गए थे।
सूत्रों के मुताबिक, जडेजा के घुटने की बड़ी सर्जरी होने की संभावना है और वह कम से कम तीन महीने तक टीम से बाहर रहेंगे। उस मामले में विश्व कप में भाग लेना असंभव लगता है। बोर्ड (बीसीसीआई) उनके सुधार का आकलन करेगा और बाद में फैसला करेगा।
टी20 वल्र्ड कप की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होगी।
–आईएएनएस
एचएमए/एएनएम