भारत जूनियर अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन: शीर्ष वरीयता प्राप्त अनुपमा अगले दौर में पहुंचीं

पुणे, 1 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त अनुपमा उपाध्याय को टूर्नामेंट में रहने के लिए संघर्ष करना पड़ा, जब पांच वरीयता प्राप्त खिलाड़ी गुरुवार को यहां इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री 2022 में महिला एकल स्पर्धा से बाहर हो गईं।
मुख्य ड्रॉ का पहला दिन काफी उलटफेर से भरा रहा, जिसमें मिश्रित युगल स्पर्धाओं में दो के अलावा एकल में पांच में से चार विदेशी शामिल थे।
विश्व रैंकिंग में नंबर 3 के साथ सप्ताह की शुरूआत करने वाली अनुपमा को कर्णिका श्री सुरेश ने चुनौती दी, लेकिन अनुपमा ने वापसी करते हुए 14-21, 21-14, 22-20 से मैच अपने नाम कर दिया।
अनुपमा टूर्नामेंट से बाहर होने से बच गईं। वहीं, यह नंबर 8 रसीला महारजन (नेपाल), नंबर 10 सिटी जुलेखा (मलेशिया), नंबर 11. देविका सिहाग (भारत), नंबर 13 अविशी रैना (जिम्बाब्वे) और नंबर 14 झिंग हुई (मलेशिया) अपने-अपने मैच हारकर बाहर हो गईं।
–आईएएनएस
आरजे/एएनएम