एशिया कप : हांगकांग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, हार्दिक की जगह ऋषभ पंत टीम में

दुबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)। यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को एशिया कप 2022 के चौथे मैच में हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
भारत पहले ही पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत कर चुका है और आज का मैच जीतकर सुपर फोर के लिए क्वोलीफाई करने पर नजरें होंगी। वहीं हांगकांग के लिए यह पहला मैच होगा।
भारत ने पिछले मैच के हीरो हार्दिक पांड्या को आराम देकर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
हांगकांग टीम : निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला और मोहम्मद गजानफर।
–आईएएनएस
आरजे/