खेल मंत्रालय ने संकेत सरगर की सर्जरी के लिए 30 लाख रुपये मंजूर किए



नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। खेल मंत्रालय ने यूनाइटेड किंगडम में भारतीय भारोत्तोलक संकेत सरगर की कोहनी की सर्जरी के लिए 30 लाख रुपये मंजूर किए हैं।

राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 में रजत पदक जीतने वाले 20 वर्षीय सरगर ने खेलों में अपनी पहली भागीदारी के दौरान अपनी पदक विजेता लिफ्ट के दौरान घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई और यूके में डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी।

भारत सरकार ने युवा एथलीट की सर्जरी का खर्च वहन करने का फैसला किया और आज ऑपरेशन की पूरी लागत को मंजूरी दे दी, जिसकी राशि 30 लाख है।

एथलीट अब स्थिर है और ब्रिटेन के अस्पताल में ठीक हो रहे हैं।

ओलंपिक रजत पदक विजेता और सीडब्ल्यूजी 2020 स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने ट्वीट कर इस समर्थन के लिए सरकार और भारोत्तोलन महासंघ को धन्यवाद दिया।

मीराबाई ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा, मैं लंदन में हमारे रजत पदक विजेता संकेत सरगर के लिए कोहनी की सर्जरी करवाने के लिए सरकार, साई और टॉप्स को धन्यवाद देना चाहती हूं। वह राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी प्रतियोगिता के दौरान घायल हो गए थे। भारोत्तोलन महासंघ के अनुरोध पर सरकार ने तुरंत फंड जारी किया और उनकी सर्जरी करवाई।

–आईएएनएस

आरजे/आरएचए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button