44वां शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले गोवा पहुंची

पंजी, 3 जुलाई (आईएएनएस)। गोवा के खेल और युवा मामलों के मंत्री गोविंद गौडे ने रविवार को ग्रैंडमास्टर अनुराग महामल से ग्रैंडमास्टर भक्ति कुलकर्णी की उपस्थिति में 44वीं फिडे शतरंज ओलंपियाड मशाल प्राप्त की।
ग्रैंडमास्टर अनुराग महामल रविवार को गोवा में शतरंज ओलंपियाड मशाल के साथ पेश हुए।
महाबलीपुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त, 2022 तक होने वाले आयोजन के 44वें सीजन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून, 2022 को शतरंज ओलंपियाड के लिए पहली बार मशाल रिले का शुभारंभ किया था।
मशाल चेन्नई के पास महाबलीपुरम पहुंचने से पहले 40 दिनों में देश भर में 75 प्रतिष्ठित स्थानों की यात्रा करेगी।
इस अवसर पर बोलते हुए गौडे ने कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ विश्वास भी जरूरी है और उनका मानना है कि जब तक वे विश्वास नहीं करते तब तक सफलता हासिल करना बेहद मुश्किल है।
उन्होंने कहा, सफलता संयोग से नहीं होती है। यह कड़ी मेहनत का परिणाम है। सबसे बढ़कर, सीखने और करने दोनों के लिए प्यार आवश्यक है। सफलता रातों रात नहीं मिल सकती है। इसके लिए प्रतिबद्धता और दृढ़ता की आवश्यकता होती है।
–आईएएनएस
आरजे/आरएचए