हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में गुजरात की जीत से राशिद खान खुश

पुणे, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि आईपीएल टीम का नेतृत्व करने का उनका सपना पूरा हो गया है। अफगानिस्तान के क्रिकेटर ने कप्तान हार्दिक पांड्या के मैच के बाहर रहने से टीम का नेतृत्व किया और खान के नेतृत्व में टीम ने जीत हासिल की।
डेविड मिलर द्वारा 51 गेंदों में नाबाद 94 रन और राशिद खान के 21 गेंदों में 40 रन के सहयोग से टीम ने शानदार जीत हासिल की। राशिद ने इससे पहले गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन दिए थे, जहां उन्हें एक भी विकेट नहीं मिले थे।
23 वर्षीय राशिद ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, आईपीएल टीम की कप्तानी करना मेरा हमेशा से एक सपना था। एक सपना जिसे मैं पूरा करने में कामयाब रहा और मैं हमेशा के लिए अल्लाह का शुक्रगुजार रहूंगा। मैं गुजरात को धन्यवाद देना चाहता हूं। कप्तान के रूप में मेरी पहली जीत में योगदान देने वाले टाइटन्स के खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहता हूं।
राशिद ने जीत के बाद गुजरात टाइटंस के जश्न की कई तस्वीरें भी ट्विटर पर पोस्ट कीं और लिखा, एक यादगार मैच रहा, यह जीत याद रहेगी।
–आईएएनएस
एचएमए/एसकेपी