आईपीएल 2022 : लखनऊ ने राजस्थान के खिलाफ जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। यहां वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 20वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें तीन में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने तीन मैचों में शिरकत की है, जिसमें दो में जीत और एक में हारी है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
राजस्थान रॉयल्स टीम : जोस बटलर, रॉसी वैन डेर डूसन, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई और अवेश खान।
–आईएएनएस
आरजे/आरएचए