चैंपियंस लीग : विलारियल ने बायर्न म्यूनिख के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में 1-0 से जीत दर्ज की

मैड्रिड, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। विलारियल ने बुधवार को यहां चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले चरण के मुकाबले में बायर्न म्यूनिख को 1-0 से हरा दिया।
बायर्न म्यूनिख ने कई शानदार शॉट लगाने की कोशिश की, जिससे उन्हें अंकों में बढ़त मिल सके और विलारियल के खिलाफ जीत दर्ज कर सके। लेकिन, विलारियल की टीम ने म्यूनिख के सभी शॉट को रोकने की पूरी कोशिश की और इस योजना में टीम के खिलाड़ी सफल रहे।
अनवरत डेंजुमा द्वारा किए गए आठवें मिनट के गोल ने विलारियल को जीत दिलाई। बायर्न को ग्रुप-ई में रखा गया है और विलारियल को ग्रुप एफ में रखा गया है। बायर्न अपने ग्रुप में शीर्ष पर बना हुआ है। वहीं, विलारियल अपने ग्रुप में दूसरे पायदान पर है।
–आईएएनएस
एचएमए/एसकेपी