दक्षिण पश्चिम रेलवे साइकिलिंग टीम ने अखिल भारतीय रेलवे रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप जीती

नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) साइकिलिंग टीम ने अखिल भारतीय रेलवे रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप जीत ली है।
इस मुकाबले में वेंकप्पा के (टिकट परीक्षक – हुबली डिवीजन) ने स्वर्ण पदक जीता जबकि अनिल मंगलाव (टिकट परीक्षक – हुबली डिवीजन) ने रजत और सचिन देसाई (टिकट परीक्षक – हुबली डिवीजन) ने 100 किमी रोड रेस में चौथा स्थान हासिल किया।
50 किमी मानदंड दौड़ श्रेणी में, सचिन देसाई (टिकट परीक्षक – हुबली मंडल) ने रजत पदक हासिल किया और अश्विन पाटिल (टिकट परीक्षक – हुबली मंडल) ने 5 वां स्थान हासिल किया।
वेंकप्पा के (टिकट परीक्षक – हुबली डिवीजन) ने रजत और अनिल मंगला (टिकट परीक्षक – हुबली डिवीजन) ने 40 किमी व्यक्तिगत समय परीक्षण में चौथा स्थान हासिल किया।
टीम में अनिल मंगलाव (टिकट परीक्षक – हुबली डिवीजन), वेंकप्पा के और (टिकट परीक्षक – हुबली डिवीजन), राजू बाटी (टिकट परीक्षक – हुबली डिवीजन) और विश्वनाथ (प्रोबेशनरी कमर्शियल क्लर्क- जोनल ट्रेनिंग सेंटर) शामिल थे। धारवाड़) ने 60 किमी टीम टाइम ट्रायल में रजत पदक जीता।
गौरतलब है कि ये सभी एथलीटों ने हुबली मंडल के मुख्य टिकट निरीक्षक, कोच नंजप्पा येंताड के नेतृत्व में इस चैंपियनशिप में भाग लिया था।
–आईएएनएस
पीटीके/आरजेएस