कतर ओपन : अजारेंका ने पुतिनसेवा को हराकर दोहा खिताब के लिए की वापसी

दोहा, 21 फरवरी (आईएएनएस)। बेलारूस की पूर्व विश्व नंबर एक विक्टोरिया अजारेंका ने कतर ओपन के अपने पहले मैच में कजाकिस्तान की यूलिया पुतिनसेवा को 5-7, 6-2, 7-5 से हराकर दोहा खिताब के लिए शानदार वापसी की।
दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन अजारेंका का पहला मुकाबला दूसरे दौर में अमेरिका की मैडिसन ब्रेंगल से होगा। ब्रेंगल ने रविवार को तुर्की के वाइल्डकार्ड इपेक ओज को 7-5, 6-3 से हराया।
वर्ष 2012 और 2013 में लगातार दोहा खिताब जीतने वाली नंबर 12 सीड अजारेंका अपने तीसरे सेट में 0-4 से नीचे थी और दो घंटे 48 मिनट के बाद उन्होंने 5-4 से जीत दर्ज की।
अजारेंका ने अपने खेल को अच्छे से स्थापित किया है क्योंकि उनका लक्ष्य तीन बार की पहली दोहा चैंपियन बनना है।
अजारेंका ने मैच के बाद कोर्ट पर कहा, इस तरह की जीत कभी-कभी एक क्लीन मैच से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है।
ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहले दौर की हार और दुबई क्वालीफाइंग में माकेर्टा वोंद्रोसोवा से हारने के बाद यूलिया पुतिनसेवा अभी भी टूर्नामेंट के सीजन में जीत की तलाश में है।
–आईएएनएस
एचएमए/आरजेएस