बीबीएल : मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ियों समेत स्टाफ के 15 लोग कोविड से संक्रमित

मेलबर्न, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। बिग बैश लीग (बीबीएल) की ओर से मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ी कोविड के संक्रमण की चपेट में हैं। टीम के सात खिलाड़ी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, आठ सदस्य सहयोगी स्टाफ के भी संक्रमित मिले हैं। इससे पहले गुरुवार को एक स्टाफ सदस्य के संक्रमित होने के बाद मैच को स्थगित कर दिया गया था।
कोविड के आरटीपीसीआर टेस्ट में 15 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब पूरे टूर्नामेंट पर खतरा मंडराने लगा है। वहीं, मेलबर्न टीम को अपना अगला मैच पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ रविवार चार जनवरी को खेला जाना है।
मेलबर्न स्टार्स के प्रवक्ता ने कहा कि टीम के सात खिलाड़ियों और आठ स्टाफ मेंबर्स का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। गुरुवार को भी एक सदस्य संक्रमित पाए गए थे। इसी के बाद सभी का कोविड टेस्ट कराया गया था। जिन लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है, उन्हें सात दिन के लिए क्वारंटीन किया गया है।
–आईएएनएस
एचएमए/आरजेएस