कोविड के कारण आयरलैंड और यूएसए के खिलाफ होने वाली अंतरराष्ट्रीय सीरीज रद्द (लीड)

लॉडरहिल (फ्लोरिडा), 29 दिसम्बर (आईएएनएस)। यूएसए क्रिकेट ने कहा कि आयरलैंड और यूएसए के खिलाफ तीन मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज रद्द होने की खबर से वह निराश हैं।
26 दिसंबर की शाम को होने वाले पहले वनडे मैच को यूएसए स्टाफ और अंपायरिंग स्टाफ में कोविड के मामले निकलने के कारण रद्द करना पड़ा था।
शेष दो वनडे 29 और 30 दिसंबर को भी रद्द करना पड़ा क्योंकि आयरिश स्टाफ के दो सदस्य कोविड से संक्रमित पाए गए है।
उन्होंने कहा, हम सभी बुधवार को होने वाली एकदिवसीय सीरीज रद्द होने की खबर से निराश हैं। यूएसए क्रिकेट और क्रिकेट आयरलैंड ने अंतरराष्ट्रीय सीरीज को रद्द करने पर सहमति व्यक्त की है, जहां आज कोविड के मामले सामने आए हैं।
उन्होंने कहा, हालांकि, कोविड टेस्ट कराने के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी कोविड से संक्रमित नहीं मिले हैं, लेकिन आयरिश स्पोर्ट स्टाफ के दो सदस्य कोविड से संक्रमित पाए गए हैं।
आयरलैंड अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी सीरीज के लिए 31 दिसंबर को किंग्स्टन और जमैका के लिए फ्लोरिडा से रवाना होगी। हालांकि, सहयोगी स्टाफ के जो दो सदस्य कोविड से संक्रमित पाए गए हैं, वे अपनी आगे की यात्रा तभी कर पाएंगे जब फ्लोरिडा में वे अपने क्वारंटीन का समय पूरा कर लेंगे।
–आईएएनएस
एचएमए/आरजेएस