पिच में नमी की वजह से विकेट लेने में मदद मिली : जयंत यादव

मुंबई, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारत के ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने सोमवार को कहा कि वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन पिच में नमी ने उनकी मदद की। उन्होंने कहा कि सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण है।
तीसरे दिन एक भी विकेट नहीं मिलने के बाद, यादव ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड के चार विकेट लिए, जिससे भारत ने 372 रन से जीत हासिल की और दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली।
यादव ने मैच के बाद कहा, सुबह के समय में पिच में नमी की वजह से विकेट लेने में मदद मिली। रविवार शाम और सोमवार सुबह मैदान की पिच में बहुत अंतर था।
–आईएएनएस
एचएमए/एएनएम