टी20 वर्ल्ड कप : इंग्लैंड ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला (लीड-1)

दुबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार को दुबई अतंर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सुपर 12 के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
मॉर्गन ने टॉस जीतकर कहा, आज के मैच में लियाम लिविंगस्टोन और मोइन अली को टीम में जगह दी गई है। वहीं, बिलिंग्स, विली, करन और वुड को आराम दिया गया है। दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने जानकारी देते हुए कहा कि चोट से ठीक होने के बाद आंद्रे रसेल की टीम में वापसी हुई है।
दोनों टीम के खिलाड़ी इस प्रकार हैं :
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्कवुड।
वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, ओबेद मैककॉय, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर, अकील हुसैन।
–आईएएनएस
आरजे/एएनएम