कायर्न्‍स को उनके बेटी के जरिए लगाए गए आर्थर ऐश के पोस्टर से प्रेरणा मिली



सिडनी, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी क्रिस कायर्न्‍स जो कि हृदय की सर्जरी के बाद उबर रहे हैं, उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी ने आईसीयू में एक प्रेरणादायक पोस्टर लगाया था, जिसके चलते उन्हें बीमारी से ठीक होने में मदद मिली।

कायर्न्‍स हृदय की सर्जरी के बाद गंभीर हालत में थे और एरोटिक विनसेंट नामक बीमारी के जूझ रहे थे। 51 वर्षीय कायर्न्‍स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया।

पोस्ट में कायर्न्‍स ने लिखा, मेरी 10 साल की बेटी एक टेनिस खिलाड़ी है और जब मैं उठा और आईसीयू से बाहर आया, तो मैंने देखा कि उसने मेरे और मेरी पत्नी का एक पोस्टर बनाया था और उसे मेरी दीवार पर चिपका दिया था। उसमें एक आर्थर ऐश का एक उद्धरण था। जिसमें लिखा था, जहां आप हैं, वहां से शुरू करें, जो आपके पास है उसका उपयोग करें, जो आप कर सकते हैं वह करें।

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कायर्न्‍स ने 1989 से 2006 तक न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट, 215 एकदिवसीय और दो टी20 मैच खेले। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 33.53 के औसत से 3320 रन बनाए और 29.40 के औसत से 218 विकेट हासिल किए।

वनडे में कायर्न्‍स ने 29.46 के औसत से 4950 रन बनाए और 32.80 के औसत से 201 विकेट लिए। उन्हें 2000 में वर्ष के पांच विजडन क्रिकेटरों में से एक के रूप में भी नामित किया गया था।

–आईएएनएस

आरएसके/एसकेबी/आरजेएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button