हॉकी में कांस्य पदक महज शुरुआत, सुधार की संभावना : विवेक सागर प्रसाद



नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद जिन्हें एफआईएच राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2020/21 के लिए नामित किया गया है, उन्होंने मंगलवार को कहा कि एक ही वर्ग में दो बार में नामित होना उनके लिए सुखद एहसास है।

यह युवा खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। 21 साल की उम्र में ओलंपिक मेडलिस्ट बनने के एहसास के बारे में बात करते हुए प्रसाद ने कहा, मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं ओलंपिक पदक विजेता टीम का हिस्सा हूं। यह हर एथलीट का सपना होता है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरा यह सपना 21 साल की उम्र में पूरा हो गया।

उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दोबारा होगा। मुझे इस बारे में देर रात पता चला जब मैंने अपने दोस्तो के संदेश देखे जिसमें इन्होंने मुझे बधाई दी।

टोक्यो में कांस्य पदक के प्रदर्शन पर प्रसाद ने कहा कि भारतीय हॉकी के लिए यह महज एक शुरुआत है।

प्रसाद ने कहा, हमें लगता है कि यह महज शुरुआत है और अभी भी सुधार की गुंजाइश है। हमने अपने स्तर को बढ़ाया है और हमें और भी बेहतर करना है। हमारे रास्ते में जो भी आएगा हम उस चीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

–आईएएनएस

एसकेबी/एसजीके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button