आरटीयू ओपन क्लासिकल शतरंज में संयुक्त दूसरे स्थान पर खिसके सरीन



मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन को हमवतन अर्जुन एरिगैसी ने लातविया के शहर रीगा में जारी रीगा टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आरटीयू) ओपन शतरंज चैंपियनशिप के चौथे दौर में ड्रॉ पर रोक दिया। टूर्नामेंट में मजबूत भारतीय दल ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा है।

इस साल अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रहे इस शतरंज उत्सव के ओपन ग्रैंडमास्टर वर्ग में दूसरे सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी सरीन ने तीन मैचों में तीन जीत के साथ शुरूआत की थी। लेकिन उसकी प्रगति को एरिगैसी ने रोक दिया, जो सफेद टुकड़ों से खेल रहे थे।

सरीन और एरीगैसी दोनों ही 3.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं और 13 अन्य के साथ अर्मेनिया के एकमात्र लीडर अराम हाकोबयान से पीछे हैं, जिन्होंने अब तक अपने सभी चार गेम जीते हैं।

दूसरे स्थान पर रहने वाले 15 खिलाड़ियों में छह भारतीय खिलाड़ी हैं। इनमें सरीन और एरागैसी, ग्रैंडमास्टर्स एसएल नारायणन, डी गुकेश, एनआर विशाख, और आर प्रज्ञानानंद शामिल हैं। सभी के खाते में तीन जीत और एक ड्रॉ है।

–आईएएनएस

जेएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button