एथलेटिक्स (50 किमी रेस वॉक) : क्रैम्प के कारण रेस पूरी नहीं कर सके गुरप्रीत (लीड-1)



टोक्यो, 6 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के गुरप्रीत सिंह शुक्रवार को आयोजित टोक्यो ओलंपिक की 50 किलोमीटर रेस वॉक स्पर्धा में कोई स्थान नहीं हासिल कर सके क्योंकि वह क्रैम्प के कारण रेस पूरी ही नहीं कर पाए।

पोलैंड के डेविड तोमाला ने इस स्पर्धा का स्वर्ण जीता जबकि जर्मनी के राबर्ट हिल्बर्ट को रजत तथा कनाडा के इवान डंफी को कांस्य मिला।

ओलंपिक की सबसे कठिन स्पर्धाओं में से एक में 59 धावकों ने हिस्सा लिया। इनमें से 47 ही पूरी कर सके जबकि दो को अयोग्य करार दिया गया। शेष फिनिश लाइन तक नहीं पहुंच सके।

फिनिश लाइन तक नहीं पहुंच पाने वालों में सेना मे काम करने वाले भारत के गुरप्रीत सिंह भी हैं। गर्मी और 70 फीससी से अधिक आद्रता के कारण गुरप्रीत को 35 किलोमीटर पर क्रैम्प आया और वह स्पर्धा से बाहर हो गए।

गुरप्रीत ने 35 किलोमीटर की दूरी 2:55:19 घंटे में पूरी की। आधी दूरी तकर वह 48वें स्थान पर थे लेकिन अगले 10 किलोमीटर उन पर भारी पड़ गए।

इस इवेंट के लिए गुरप्रीत ने इस साल की शुरुआत में रांची में आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप में 3:59:42 घंटे का समय निकालकर क्वालीफाई किया था। यह उनका पर्सनल बेस्ट टाइम भी है।

तोमाला ने 3:50:08 घंटे समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह हिल्बर्ट ने दूसरा स्थान पाने के लिए 3:50:44 घंटे और डंफी ने 3:50:59 घंटे समय लिया।

इस इवेंट का ओलंपिक रिकार्ड 3:36:53 घंटे का है जबकि विश्व रिकार्ड 3:32:33 घंटे का है।

–आईएएनएस

जेएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button