यूरो कप : इंग्लैंड ने जर्मनी को हराया, क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

लंदन, 30 जून (आईएएनएस)। रहीम स्टर्लिग और हैरी केन के गोलों की मदद से इंग्लैंड ने मंगलवार को जर्मनी को 2-0 से हराकर यूरो कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
स्टर्लिग ने 75वें मिनट में गोल किया जबकि केन ने 86वें मिनट में गोल करते हुए उसे 2-0 से आगे कर दिया।
स्टर्लिग का यह टूर्नामेंट का तीसरा गोल है। वह इस चैम्पियनशिप में इस साल इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।
साल 1966 के बाद से वेम्बले में जर्मनी पर किसी नॉकआउट मुकाबले में इंग्लैंड की यह पहली जीत है।
–आईएएनएस
जेएनएस