तैराकी : ऑस्ट्रेलिया की मैकओन ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

कैनबरा, 13 जून (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया की युवा तैराक काइली मैकओन ने महिला 100 मीटर बैकस्ट्रोक का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्विमिंग ऑस्ट्रेलिया ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 19 वर्षीय मैकओन ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में चल रहे ऑस्ट्रेलियन स्विमिंग ट्रायल्स के दौरान इस इवेंट में 57.45 सेकेंड लिए और पिछले रिकॉर्ड 57.57 सेकेंड को तोड़ दिया।
मैकओन ने एमिली सीबॉह्म के साथ इस इवेंट में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
–आईएएनएस
एसकेबी/आरजेएस