लंदन टेस्ट : न्यूजीलैंड का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला (लीड-1)

लंदन, 2 जून (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
भारत के खिलाफ इसी महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से न्यूजीलैंड के लिए यह सीरीज काफी अहम है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का यह पहला मुकाबला है।
लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है और उसने यहां खेले गए 17 टेस्ट में से सिर्फ एक बार जीत दर्ज की है जबकि आठ में उसे हार मिली है और आठ मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, मोइन अली, सैम करेन और जॉनी बेयरस्टो शामिल नहीं है।
इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है :
इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिब्ले, जैक क्राव्ली, जोए रूट (कप्तान), डेनियल लॉरेंस, ओली पोप, जेम्स ब्राकी (विकेटकीपर), ओली रॉबिंसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।
न्यूजीलैंड : टॉम लाथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, काइल जैमिसन, टिम साउदी और नील वेगनर।
–आईएएनएस
एसकेबी/एएनएम