टेनिस : सेरेना एमिलिया रोमाग्ना ओपन से बाहर

परमा (इटली), 19 मई (आईएएनएस)। टॉप सीड अमेरिका की सेरेना विलियम्स विश्व रैंकिंग की 68वें नंबर की खिलाड़ी चेक गणराज्य की कातेरिना सिनिआकोवा से हार कर एमिलिया रोमाग्ना ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
सिनिआकोवा ने सेरेना को दूसरे दौर के मुकाबले में 7-6(4), 6-2 से हराया। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने इससे पहले 2019 में हुए फ्रेंच ओपन में जापान की नाओमी ओसाका को हराया था।
इससे पहले, दूसरी सीड क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच और तीसरी सीड अमेरिका की कोको गौफ ने पहले दौर में मिली जीत से विजयी शुरूआत की।
मार्टिच ने रूस की वरवरा ग्राचेवा को 6-4, 6-2 से हराया जबकि गौफ ने काएया कानेपी को कड़े मुकाबले में 7-6(6), 7-6(7) से हराया।
–आईएएनएस
एसकेबी/आरजेएस