चैंपियंस लीग : रियल मैड्रिड और चेल्सी के बीच सेमीफाइनल का पहला लेग ड्रॉ

बर्लिन, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब चेल्सी और स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड के बीच यहां चैंपियंस लीग में सेमीफाइनल का पहला लेग 1-1 से ड्रॉ रहा।
डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात खेले गए इस मुकाबले में अमेरिकी फॉरवर्ड क्रिस्टियन पुलिसिक ने 14वें मिनट में ही गोल करके चेल्सी को 1-0 से आगे कर दिया। लेकिन रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर करीम बेंजमा ने 29वें मिनट में ही गोल करके अपनी टीम को 1-1 से बराबरी दिला दी।
बेंजमा का मैड्रिड के लिए यह 71वां गोल है और अब वह अपने क्लब के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
सेमीफाइनल का दूसरा लेग अगले सप्ताह लंदन में खेला जाएगा जबकि फाइनल इस्तांबुल में 29 मई को होगा।
दूसरे सेमीफाइनल का पहला लेग बुधवार को पिछले सीजन की उपविजेता पेरिस सेंट जर्मेन और मैनचेस्टर सिटी के बीच होगा।
– -आईएएनएस
ईजेडए/आरजेएस