आईपीएल-14 : नए टेबल टॉपर्स बने सीएसके , तीसरे स्थान पर खिसके आरसीबी

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अक तालिका में अब तक टेबल टॉपर रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को पीछे छोड़ दिया है।
सीजन के पहले सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद किल्ली कैपिटल्स 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है जबकि आरसीबी तीसरे स्थान पर आ गई।
सीएसके ने आरसीबी को जहां 69 रनों से हराकर पहली बार टेबल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया वहीं दिल्ली की टीम तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
चेन्नई की टीम ने इस सीजन में आरसीबी को पहली हार पर मजबूर किया। दूसरी ओर, सुपर ओवर में दिल्ली से हारने वाली हैदराबाद की टीम सातवें स्थान पर है।
–आईएएनएस
जेएनएस