सेरी-ए : एटलांटा को 20 साल बाद जुवेंतस के खिलाफ मिली जीत

रोम, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। इटालियन क्लब एटलांटा को आखिरकार 20 साल बाद जुवेंतस के खिलाफ जीत मिल ही गई है। एटलांटा ने अपने घर में खेले गए सेरी-ए लीग के मुकाबले में जुवेंतस को 1-0 से हरा दिया, जोकि लीग में 2001 के बाद से जुवेंतस के खिलाफ उसकी पहली जीत है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के रिपोर्ट के अनुसार, जुवेंतस का इससे पहले एटलांटा के खिलाफ लगातार 32 मैच जीतने का रिकॉर्ड था। जुवेंतस की टीम हालांकि इस मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना ही मुकाबले में उतरी थी।
दोनों टीमों के बीच 87 मिनट तक गोलरहित थी। लेकिन तभी रुसलान मेलिनोवस्की ने शानदार गोल करते हुए एटलांटा को 1-0 से आगे कर दिया और टीम ने इसे अंत तक कायम रखते हुए जीत अपने नाम कर ली।
इस जीत के बाद एटलांटा 64 अंकों के साथ तीसरे और जुवेंसत चौथे नंबर पर है।
एक अन्य मैच में इंटर मिलान ने नेपोली को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।
–आईएएनएस
ईजेडए/एएनएम