प्रीमियर लीग : वोल्व्स से हारकर रेलेगेट हुआ शेफील्ड युनाइटेड

लंदन, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। शेफील्ड युनाइटेड को यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेले गए मुकाबले में वोल्व्स के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद शेफील्ड युनाइटेड अब ईपीएल से रेलीगेट हो गया है।
डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, शेफील्ड युनाइटेड के अभी छह मैच और बचे हैं, जबकि पूरे सीजन में उसने केवल चार ही मैच जीते हैं। पिछले सीजन में टीम ने 32 मैचों में से 26 मैच हारे थे और वह नौवें नंबर पर रही थी।
दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा। लेकिन दूसरे हाफ में वोल्वस के लिए विलियन जोस ने 59वें मिनट में गोल करके अपनी टीम का खाता खोल दिया। टीम ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए जीत अपने नाम कर लिया।
–आईएएनएस
ईजेडए/एएनएम