कोरोना पॉजिटिव पाए गए रियल मैड्रिड के कप्तान रामोस
मैड्रिड, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल मैड्रिड के डिफेंडर और कप्तान सर्जियो रामोस कोरोनोवायरस से पीड़ित पाए गए हैं।
स्पेनिश क्लब ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।
सामाचार एजेंसी डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार रामोस मांसपेशियों की चोट के कारण अप्रैल की शुरूआत से ही मैदान से बाहर चल रहे थे। उसकी रिकवरी छह सप्ताह तक चलने वाली है।।
वह शनिवार को बार्सिलोना के खिलाफ हुए अल क्लैसिको में नहीं खेल सके थे, जिसे रियल ने 2-1 से जीता था।
इसी चोट के कारण वह लिवरपूल के साथ हुए चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल (फर्स्ट लेग) में नहीं खेल सके । वह मुकाबले मेड्रिड ने 3-1 से जीता था।
–आईएएनएस
जेएनएस