जापानी महिला टीम एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप से हटी
अलमाटी, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। अल्माटी में जारी एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के आयोजकों को उस समय भारी झटका लगा जब जापानी महिला टीम, जिसमें ओलंपिक चैंपियन रिसाको कवाई और सारा डोशो शामिल हैं, ने एक कोरोना पॉजिटिव के साथ संदिग्ध संपर्क के कारण अचानक इस आयोजन से हटने का फैसला किया।
जापान रेसलिंग फेडरेशन ने कहा कि उसे डर है कि कुछ और खिलाड़ी पॉजिटिव खिलाड़ियों के सम्पर्क में आ सकती हैं और इसी कारण उसने अपनी टीम को आयोजन से हटने का निर्देश किया है।
यह निर्णय अंतिम समय पर किया गया था क्योंकि 13 अप्रैल से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए महिला टीम को पुरुषों की फ्रीस्टाइल टीम के साथ ही इस्तांबुल के रास्ते अलमाटी के लिए उड़ान भरना था।
हालांकि, किसी भी सदस्य का अपने निर्धारित प्रस्थान से एक दिन पहले किए गए टेस्ट का रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आया लेकनि बावजूद इसके जापानी महासंघ किसी अन्य खतरे से बचने के लिए महिला टीम को टूर्नामेंट से हटने का निर्देश दिया।
– -आईएएनएस
जेएनएस