चेन्नई सुपर किंग्स ने हेजलवुड की जगह बेहेनड्रोफ को टीम में किया शामिल
नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने जोश हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहेनड्रोफ को टीम में शामिल किया है।
हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के आगामी इंटरनेशनल मुकाबलों के लिए तैयारी करने के उदद्ेश्य से आईपीएल से हटने का फैसला किया था।
बेहेनड्रोफ की आईपीएल में यह दूसरी टीम है। इससे पहले वह 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने पांच मैच खेले थे जिसमें उन्होंने कई विकेट चटखाए थे।
इस 30-वर्षीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक 11 वनडे और सात टी20 मैच खेले हैं।
हेजलवुड ने कहा था कि वह लंबे समय से बायो-सिक्योर बबल में थे और अब वह कुछ दिनों के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते थे।
हेजलवुड ने पिछले सीजन में तीन मैच खेले थे और एक विकेट लिया था।
चेन्नई का इस सीजन में पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
— आईएएनएस
एसकेबी/एसआरएस