टेनिस : क्राफोर्ड को हराकर पूनाचा बने चैंपियन
नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के निकी कालियांदा पूनाचा ने फाइनल में चौथी सीड अमेरिका के ओलिवियर क्राफोर्ड को हराकर आईटीएफ पुरुष डॉलर 15,000 टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
पूनाचा ने यहां आरके खन्ना स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में क्राफोर्ड को 6-3, 7-6 से हराया।
इस जीत से पूनाचा ने आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर सीरीज के एकल वर्ग में घरेलू मैदान पर अपनी पहली जीत हासिल की।
इसके अलावा उन्होंने आईटीएफ पुरुष टूर में खिताबी जीत के सूखे को खत्म किया। पूनाचा ने इससे पहले 2018 में इंडोनेशिया में जीत हासिल की थी।
पूनाचा ने कहा, यह सुखद है। सहायक स्टाफ और उन सभी लोगों को धन्यवाद जिन्होंने मेरा खेल सुधारने में अहम भूमिका निभाई। यह खुशी का माहौल है। मुझे बस मेहनत करनी थी और मैं इतनी जल्दी हार नहीं मानना चाहता था।
— आईएएनएस
एसकेबी/जेएनएस