कोटा की सड़कों पर अपनी गाड़ी में लाल बत्ती लगाकर टशन दिखाते घूम रहा BJP का ये नेता
कोटा में भाजपा के युवा नेता नमन शर्मा लाल बत्ती लगाकर घूम रहा है। पुलिस अब इनकी तलाश कर रही है।
- Last Updated:
January 12, 2021, 9:21 PM IST
जब उनसे पूछा गया कि वह बैन के बावजूद क्यों लाल बत्ती लगाकर घूम रहे हैं. भाजपा नेता नमन शर्मा ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. इसमें मैंने मांग की है कि जनप्रतिनिधियों के लिए लाल बत्ती को वापस शुरू किया जाए, क्योंकि उनको आवागमन के वक्त ट्रैफिक की समस्याओं से परेशान होना पड़ता है. वहीं युवा नेताओं को भी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में जाने पर ट्रैफिक पॉइंट्स पर रुक कर समय व्यतीत करना पड़ता है.
असल में, भाजपा के युवा कार्यकर्ता नमन शर्मा अपनी कार पर लाल बत्ती लगाकर शहर की सड़कों पर इसलिए दौड़ाया ताकि लोग उसे बड़ा नेता समझें, नमन कई बार पार्टी के बड़े नेताओं के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. नमन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित अन्य बड़े नेताओं के साथ अपने दिल्ली दौरे की तस्वीरें अपलोड कर चुके हैं. लेकिन अब भाजपा के तथाकथित बड़े नेता मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं, क्योंकि लाल बत्ती कार में बैठकर यह तस्वीरें जब से वायरल हो रही है नेताजी के चर्चे भी हो रहे हैं और भाजपा के नेता हैरान और परेशान भी हो रहे हैं. वहीं पुलिस भी अब इस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल नेताजी के लाल बत्ती के टशन के वीडियो फोटो वायरल होने के बाद कोटा पुलिस भी नेताजी पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.