एक बार चार्ज होकर पूरे 9 दिन चलेगी Xiaomi Mi Watch Lite, खास फीचर्स के साथ लुक भी शानदार


Mi Watch Lite की सबसे खास बात इसकी बैटरी है.

Mi Watch Lite की सबसे खास बात इसकी बैटरी है.

Xiaomi की Mi Watch Lite में काफी कुछ Redmi Watch जैसा है. दोनों का एक जैसा डिजाइन है और दोनों में चश्मा भी है. आइए जानें फुल फीचर्स के बारे में…

  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 13, 2020, 9:19 AM IST

शियोमी (Xiaomi) ने अपनी Redmi Watch को चीन में लॉन्च किया था.  अब हाल ही में Xiaomi ने अपनी Mi Watch को दूसरे देशों के बाजारों में भी लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अभी वॉच की कीमत का तो खुलासा नहीं किया है लेकिन वॉच को देखकर पता चलता है कि ये RedMi Watch का ही रीब्रांड है. Xiaomi की Mi Watch Lite  में काफी कुछ Redmi Watch जैसा है. दोनों का एक जैसा डिजाइन है और दोनों में चश्मा भी है. कंपनी ने MI Watch Lite के लिए 5 रंगों की घोषणा की है.

आपको ये Mi Watch Lite पिंक,आइवरी,ब्लैक,नेवी ब्लू और ओलिव में मिलेगी. इसी के साथ कंपनी MI Watch Lite को तीन अलग-अलग वॉच केस में देगी. इस वॉच में हेल्थ ट्रैकिंग के लिए भी अलग-अलग ऑप्शन कंपनी ने दिए हैं.

(ये भी पढ़ें- 100 रुपये से भी कम के हैं Jio के ये 4 धांसू प्लान! 51 रुपये में मिलता है 6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग)

मिलेंगे कई खास फीचर्सMI Watch Lite का डिजाइन काफी खास है. कंपनी ने इस वॉच को डिटैचेबल बकल डिजाइन के साथ पेश किया है. इसकी बॉडी मैट टेक्सचर में है. कंपनी ने MI Watch Lite में TFT कलर टच डिस्प्ले दिया है जो कि 1.4 इंच का है. इसकी पिक्सल डेन्सिटी 323 PPI  है. कंपनी ने वॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए काफी कुछ किया है. इस वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग और सेडेंटरी मॉनिटरिंग दी है. ये वॉच आपके हार्ट रेट की लगातार निगरानी कर सकती है.

MI Watch Lite में कंपनी ने 11 वर्कआउट मोड भी दिए हैं. साइकलिंग, वॉकिंग, आउटडोर-इनडोर रनिंग, स्विमिंग के मोड का इस्तेमाल आप कर सकते हैं. कंपनी का खास जोर इसकी बैटरी पर है. कंपनी ने दावा किया है कि उसकी ये Mi Watch Lite 9 दिन तक काम कर सकती है.

(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ते हुए Poco के ये 5 बजट स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh बैटरी और कई खास फीचर्स)

सबसे खास वॉच की बैटरी
कंपनी ने इस वॉच में 230mAh की बैटरी दी है. कंपनी का कहना है कि ये वॉच सिर्फ 2 घंटे में चार्ज हो जाएगी. अभी कंपनी ने वॉच की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी जल्द ही वॉच की कीमतों के बारे में जानकारी देगी






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button