टेक स्टार्टअप में कोरोना महामारी के बाद हुई रिकवरी, इससे देश में बढ़े रोजगार के अवसर
अनलॉक की प्रक्रिया के बाद टेक स्टार्टअप में तेजी से रिकवरी हुई.
टेक स्टार्टअप (Tech startup) ने अप्रैल 2020 की तुलना में पिछले महीने 3 से 4 गुना ज्यादा फंड (Fund) जुटाया है. इसके साथ ही देश की टेक कंपनियों ने हायरिंग (Hiring) पर लगी रोक को हटा कर नए लोगों को नौकरी (job) देना शुरू कर दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 30, 2020, 1:23 PM IST
अप्रैल 2020 में टेक स्टार्टअप को हुआ था नुकसान- NASSCOM की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी की वजह से देश के टेक स्टार्टअप को काफी नुकसान हुआ था. लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने और सरकार की ओर से प्रोत्साहन पैकेज से एक बार फिर टेक स्टार्टअप ने गति पकड़ ली.
देश में टेक-स्टार्ट-अप रिकवरी के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर। स्टार्ट-अप इकोसिस्टम से देश में प्रत्यक्ष रोजगार के सृजन को मिल रहा है बढावा। #AatmaNirbharBharat #TransformingIndia pic.twitter.com/jvQA9WKiMj
— MyGovHindi (@MyGovHindi) November 29, 2020
NASSCOM की रिपोर्ट में बताया गया है कि टेक स्टार्टअप ने अप्रैल 2020 की तुलना में पिछले महीने 3 से 4 गुना ज्यादा फंड जुटाया है. इसके साथ ही देश की टेक कंपनियों ने हायरिंग पर लगी रोक को हटा कर नए लोगों को नौकरी देना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: क्या देश के सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दे रही है मोदी सरकार! जानिए सच्चाई
महामारी के दौरान इस क्षेत्र के स्टार्टअप उभरे- NASSCOM की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना महामारी के दौरान Edtech, Fintech, Healthtech और Retail Tech में से प्रत्येक में 25 फीसदी स्टार्टअप में रिकॉर्ड रिकवरी हुई.