भारत के बारे में क्या सोचता है यह पाकिस्तानी बच्चा? दिल जीत लेगा यह जवाब
(फोटो: Youtube/KarlRock)
Viral Video: न्यूजीलैंड के रहने वाले कार्ल रॉक पहली बार 2013 में भारत आए थे. तभी उन्हें भारत से प्यार हो गया और उन्होंने यहीं बसने का फैसला कर लिया. वे इस समय पाकिस्तान में हैं, जहां एक लड़के के साथ हुई उनकी बातचीत खूब वायरल हो रही है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 9, 2021, 12:14 PM IST
पाकिस्तान पहुंचे कार्ल लोगों से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान लाहौर में एक फूड स्टॉल के पास उनकी मुलाकात ज़ैक नाम के लड़के से हुई. इस दौरान दोनों ने पाकिस्तानी संस्कृति और खान-पान को लेकर बात की. तभी कार्ल ने सबसे आम मुद्दा उठाया और ज़ैक से भारत के बारे में पूछा. इसपर ज़ैक ने कहा कि उसके कई दोस्त वहां रहते हैं. ज़ैक ने बताया कि उनके पिता कई बार भारत जा चुके हैं. आखिरी बार वे 6 साल पहले भारत आए थे, जहां वे अमृतसर गए थे.
जब कार्ल ने ज़ैक से पूछा कि वे भारत के बारे में क्या सोचते हैं, तो उसने कहा ‘हर जगह बुरे और अच्छे लोग होते हैं. इसलिए हम किसी की छवि नहीं बना सकते.’ इसपर कार्ल ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा ‘सही बात है.’ दोनों के बीच चर्चा लंबे समय तक चली. ज़ैक और उनके पिता ने कार्ल को भोजन की पेशकश भी की.
भारत आए और यहीं बस गए
न्यूजीलैंड के रहने वाले कार्ल पहली बार 2013 में भारत आए थे. तभी उन्हें भारत से प्यार हो गया और उन्होंने यहीं बसने का फैसला कर लिया. वे भारत के खाने, लोगों और संस्कृति से काफी ज्यादा प्रभावित हुए थे. इतना ही नहीं कार्ल ने एक भारतीय महिला से शादी भी कर ली और राजधानी दिल्ली में सेटल हो गए. वीडियो के दौरान कार्ल ने अपने सब्सक्राइबर्स से पाकिस्तान आने की अपील की है.