किसानों के फेवर में उतरीं स्वरा भास्कर, टिकरी बार्डर पर किया कंसर्ट
नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले डेढ़ महीने से आंदोलन (Farmer Protest) कर रहे किसानों के समर्थन में अब कई बॉलीवुड कलाकार भी खुलकर आने लगे हैं. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara bhaskar) और कई कलाकारों ने प्रदर्शनकारी किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए शनिवार को टीकरी बॉर्डर (Tikri Border) पर एक कंसर्ट में हिस्सा लिया.
कई नामी कलाकार कंसर्ट में हुए शामिल
इस कंसर्ट में स्वरा भास्कर (Swara bhaskar) के अलावा रब्बी शेरगिल, हरभजन मान, आर्य बब्बर, जैजी बैंस, नूर चाहल और गुरप्रीत सैनी भी शामिल हुए. इसका आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य मंच पर किया गया. किसानों को संबोधित करते हुए भास्कर ने कहा,‘मैं यहां कलाकार के तौर पर आई हूं और देश के नागरिक के तौर पर उन लोगों का प्रतिनिधित्व करती हूं, जो शहरों में पले-बढ़े लेकिन कभी गांव नहीं गए.’
इस लड़ाई को लड़ने पर किसानों का धन्यवाद- स्वरा भास्कर
भास्कर (Swara bhaskar) ने कहा कि सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई देश के हर नागरिक की लड़ाई है. उन्होंने कहा,‘मैं पूरे देश की तरफ से आप सभी का धन्यवाद करती हूं कि हमारी लड़ाई को इस प्रदर्शन (Farmer Protest) के माध्यम से लड़ रहे हैं. मुझे आज शर्म आ रही है कि हमारा समाज और देश ऐसा हो गया है, जहां बुजुर्गों की देखभाल करने के बजाए हमने उन्हें इतनी ठंड में सड़कों पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया है.’
ये भी पढ़ें- कंगना Vs दिलजीत: Diljit Dosanjh को मिला बॉलीवुड स्टार्स का साथ, TWEET कर किया सपोर्ट
‘वे हर दिन किसानों को गाली दे रहे हैं’
उन्होंने कहा,‘हम इतने बेशर्म और अहंकारी हो गए हैं कि इन लोगों के दर्द का हमें अहसास नहीं होता. अगर देश हमारी मां है, तो किसान पिता हैं क्योंकि वे हमें भोजन मुहैया कराते हैं.’प्रदर्शन के उद्देश्यों पर सवाल उठाने वाले लोगों पर प्रहार करते हुए भास्कर ने कहा कि ऐसे लोग प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गलत आरोप लगा रहे हैं. स्वरा ने कहा,‘वे हर दिन आपको गाली दे रहे हैं और लोगों को आपके खिलाफ भड़का रहे हैं. मैं आप सबसे इन लोगों की तरफ से माफी मांगती हूं.’
LIVE TV