भवानी ने एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप में जीता भारत का पहला मेडल
वूशी, (चीन), 19 जून (आईएएनएस)। भारत की शीर्ष तलवारबाज भवानी देवी ने सोमवार को एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप की महिला सेबर स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने महाद्वीपीय बैठक में भारत को पहला पदक दिलाया।
भवानी ने महिला सेबर स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन और जापान की विश्व नंबर एक मिसाकी एमुरा को 15-10 से हराया। यह चार मुकाबलों में जापानी पर भारतीय की पहली जीत भी थी।
29 वर्षीय भवानी को सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की दुनिया की 79वें नंबर की जैनब दायिबेकोवा से 15-14 से करीबी हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
इससे पहले भारतीय तलवारबाज को पहले दौर में बाई मिली थी। उन्होंने अगले दौर में दुनिया की 95वें नंबर की कजाकिस्तान की डॉस्पे करीना को 15-13 से हराया और प्री-क्वार्टर फाइनल में दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी और जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त सेरी ओजाकी को 15-11 से हराया।
भवानी टोक्यो 2020 ओलंपिक में भाग लेकर ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय फेंसर बनी थीं।
–आईएएनएस
एसजीके