पंजाब ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला किया
मोहाली, 28 अप्रैल(आईएएनएस)। पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल के 38वें मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस जीतने के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि अब उनका कंधा ठीक है। अब तक के प्रदर्शन पर शिखर ने कहा कि हम अगले सात में से अधिक से अधिक मुकाबले जीतने का प्रयास करेंगे। पंजाब की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। मैथ्यू शॉर्ट टीम से बाहर हैं उनकी जगह पर सिकंदर रजा की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि मैंने यहां के अनुभव अपनी टीम से साझा किए हैं। विकेट अच्छी दिख रही है, जैसा कि मैं यहां पहले खेल चुका हूं इसलिए मुझे पता है कि यहां ओस पड़ती है। लेकिन अगर यहां ओस नहीं पड़ेगी तो यह पूर्ण रूप से एक अच्छी विकेट होगी। राहुल से टीम के बारे में पूछने पर उन्होंने सोचते हुए कहा, हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं, नहीं टीम में कोई बदलाव नहीं है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
लखनऊ : के एल राहुल, काइल मेयर्स, मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर
इंपैक्ट प्लेयर विकल्प : कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, डैनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा
पंजाब : शिखर धवन, अथर्व ताइडे, सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह
इंपैक्ट प्लेयर विकल्प : प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत बराड़
–आईएएनएस
आरआर