हमें अपने फैसले लेने और उन्हें लागू करने में बेहतर होना होगा : मुम्बई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड



अहमदाबाद, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। मुम्बई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी टीम के गेंदबाजी प्रदर्शन पर नाखुशी जाहिर की है और कहा है कि उन्होंने डेविड मिलर और अभिनव मनोहर को कई ढीली गेंदें दीं जिसका फायदा उठाकर वे मैच को मुम्बई से दूर ले गए।

गुजरात ने यह मुकाबला मंगलवार रात 55 रन से जीता और तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। गुजरात ने

207/6 रन का मजबूत स्कोर बनाया और मुम्बई को 152/9 रन पर रोक दिया।

बांड ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार के लिए टीम के गेम प्लान को सही तरीके से लागू नहीं करने के लिए जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा, यह कई बातों पर निर्भर है। हम उन चीजों को सही ढंग से लागू नहीं कर पा रहे हैं जिसकी हमें जरूरत है। हमारे पास आसान प्लान हैं। देखिये हमने किन क्षेत्रों में गेंदबाजी की। हमें मार पड़ी और हमने तुरंत कुछ बदलाव किये। यह निराशाजनक है कि जब हम मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते समय बैकफुट पर आ गए थे तो हम अपनी योजनाओं में अंतर नहीं कर सके।

उन्होंने कहा, हमने मिलर और मनोहर को काफी फ्री हिट दीं और जब हमने खिलाड़ियों को रन बनाने दिए तब वे हमसे मैच को दूर ले गए। हमारे ²ष्टिकोण से यह निराशाजनक है। हमें अपने फैसले लेने और उन्हें लागू करने में बेहतर रहना होगा। वैसे यह हमारे लिए मुश्किल दिन था।

बांड ने पॉवरप्ले में गुजरात के तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा, जिस तरह हर्दिक और मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की, हमें कोई फ्री हिट नहीं दी। पॉवरप्ले के अंत में स्कोर बताता है कि उनके गेंदबाजों ने कैसे बेहतर गेंदबाजी की।

तालिका में सातवें स्थान पर मौजूद मुम्बई का अगला मुकाबला 30 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से होगा।

–आईएएनएस

आरआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button