चेन्नई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया



चेन्नई, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल के 29वें मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा, पिछले दो दिन में प्रैक्टिस के दौरान ओस पड़ी थी लेकिन आज भले ही बादल छाए हुए हैं। लेकिन ओस पड़ने की जब संभावना हो तो बाद में बल्लेबाजी करना ही मुनासिब है। चेन्नई की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करते। हैदराबाद ने सब्सटिट्यूट सहित तमाम खिलाड़ी पिछले मुकाबले वाले ही रखे हैं। हालांकि मारक्रम ने कहा कि एकादश में बदलाव देखने को मिल सकता है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

सनराइजर्स हैदराबाद : हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक

इंपैक्ट प्लेयर विकल्प : अब्दुल समद, टी नटराजन, सनविर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर

चेन्नई सुपर किंग्स : डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडु, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दूबे, मोईन अली, मथिसा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा

इंपैक्ट प्लेयर विकल्प : अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, राजवर्धन हंगारगेकर, शेख रशीद

–आईएएनएस

आरआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button